कोरबा (पब्लिक फोरम)। प्रदेश सरकार के पौने पांच वर्षों के विकास कार्यों को देखते हुए वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस के लोगों ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताते हुए राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये।
सदस्यता लेने वाले सदस्यों में कुल 21 लोगों में रूबी, कंचन, शमीमा, नेमू निशा, कौशिल्या सिदार, रूपा सिदार, उषा, सविता ठाकुर, गीता सिंह, राधा, आयशा बेगम, सिन्धु साहू, मुस्सरी, हीना खान, गुफरान खान, अनश, सपना साहू, सुकान्ति चौहान, सोनिया चौहान, पार्वती श्रीवास, सुशीला हैं।
इस दौरान राजस्व मंत्री ने सबका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने सभी सदस्यों को कांग्रेस का गमछा पहनाकर विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया। सदस्यता ग्रहण समारोह में कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, प्रदीप पुरायणे, एल्डरमेन रामगोपाल यादव के साथ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
Recent Comments