कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको नगर के परसाभाठा बाजार चौक में परमिला देवी नामक 60 वर्षीय महिला पिछले चार-पांच वर्षों से अपनी जीवन यापन करने हेतु सड़क के किनारे एक छोटा सा ठेला लगाकर उसमें चाऊमीन मंचूरियन बेचा करती थी। इसी तरह वह अपना जीवन यापन कर रही थी।

जिसे दिनांक 9/12/2022 को दीपक चौबे नामक व्यक्ति तथा उनके साथियों ने मिलकर बलपूर्वक वहां से हटा दिया तथा विरोध करने पर उसके साथ दीपक चौबे एवं उसके साथियों द्वारा गाली-गलौज तथा अभद्र व्यवहार किया गया तब से लेकर आज दिनांक तक उस बुजुर्ग महिला को उक्त जगह में उसके ठेले पर दुकान लगाने नहीं दिया जा रहा है।


बुजुर्ग महिला पर हो रहे अत्याचार को लेकर स्थानीय महिला समूह ने भी शासन एवं प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है तथा महिला के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में अब अन्य महिला समूह भी उनके साथ जुड़ने लगी हैं ताकि पीड़ित परमिला देवी को इंसाफ दिलाया जा सके।
Recent Comments