कोरबा (पब्लिक फोरम)। पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण औपचारिक बैठक 3 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे आयोजित की जा रही है। बैठक का स्थान SECL ओल्ड दुर्गा पूजा पंडाल, जयप्रकाश कॉलोनी, पवन गैस एजेंसी के समीप निर्धारित किया गया है।
संगठन की ओर से सभी सदस्य साथियों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित रहें। यह उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है।
बैठक का उद्देश्य सभी साथियों को एक-दूसरे से परिचित कराना और संगठन की आगामी कार्य योजना तैयार करना है। इस अवसर पर पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों और भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
संगठन के पदाधिकारियों ने सभी पत्रकार साथियों से समय पर उपस्थित होने और संगठन को मजबूत बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की है।





Recent Comments