back to top
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमआसपास-प्रदेशपिछले 10 सालों से कोरबा के भूविस्थापितों की अनदेखी: केंद्र सरकार की...

पिछले 10 सालों से कोरबा के भूविस्थापितों की अनदेखी: केंद्र सरकार की शर्मनाक उदासीनता; ज्योत्सना महंत

कोरबा। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के दौरे पर रहीं कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने 23 मार्च, शनिवार को विभिन्न गांवों में लोगों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को समझा और उनका हालचाल जाना।

बूथ स्तर की बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए, ज्योत्सना महंत ने कहा कि हमें सभी मतभेदों को भुलाकर पार्टी के लिए काम करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही विकास के पक्ष में रही है। उन्होंने बताया कि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा सेक्टर कोयला खदानों जैसे कुसमुंडा, दीपका और गेवरा से प्रभावित है।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित इन खदानों के अधिकारियों ने भू-विस्थापितों की नौकरी, आवास, मुआवजे और मूलभूत समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरती है। सांसद होने के नाते, मैंने हमेशा संसद में इस क्षेत्र के लोगों की आवाज उठाई है। मैंने कोयला मंत्री और प्रधानमंत्री से भी लोगों की समस्याओं पर चर्चा की है। लेकिन 10 साल से केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने इन समस्याओं को नजरअंदाज किया है।

सांसद ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर भू-विस्थापितों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।

सांसद ने पाली पड़निया जोन के गांवों पाली, पड़निया, सोनपुरी, खैरभवना, कनबेरी, जपेली और भलपहरी; खोडरी बूथ के गांव खोडरी, रिसदी, चुरैल, अमगांव, बाता और नवागांव; बिरदा बूथ के गांव रंगबेल, सराईसिंगार, चैनपुर, बिरदा और अखरापाली बूथ के गांव गंगदेई, अखरापाली, भाठीकुड़ा, भर्राकुड़ा और कटसिरा में जनसंपर्क किया।

इस दौरान सांसद के साथ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, प्रभा तंवर, कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष गोरेलाल यादव, छत्तर सिंह कंवर, रूपा कंवर, दुबराज सिंह, कृपाल सिंह, परमेश्वर, महिपाल, आनंद यादव, राजकुमार, फूलसिंह, रामकुमार, दरश राम, जीरा बाई, बसंती कंवर, संतोषी महंत, मधु सोनी, बाबू सिंह, प्रताप सिंह, अजय, दुलार साय, नकुल सिंह, इंद्रपाल सिंह, विजय, कमल सिंह, घुरबीन, आनंद सिंह, नारायण सिंह, बंधन कुंवर, गंगा बाई और अमरीका कंवर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments