back to top
गुरूवार, नवम्बर 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशआईसीडीएस छत्तीसगढ़: सुपरवाइजर के रिक्त 440 पदों पर होगी सीधी भर्ती

आईसीडीएस छत्तीसगढ़: सुपरवाइजर के रिक्त 440 पदों पर होगी सीधी भर्ती

रायपुर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के सरकारी नौकरियों में बड़ी संख्या में युवाओं की नियुक्ति की जा रही है। इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर पर्यवेक्षक के रिक्त 440 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सुपरवाइजर के रिक्त पदों पर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मंडल रायपुर के द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के द्वारा नियुक्ति दी जाएगी।

इन रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा के छत्तीसगढ़ राज्य के मूलनिवासी महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगे। उम्मीदवारों की चयन के लिए सीधी खुली भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती के माध्यम से परीक्षा ली जाएगी पर्यवेक्षक के 220 पदों के लिए परिसीमित सीधी भर्ती के तहत आईसीडीएस में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आवेदन कर सकती हैं। इसी तरह 220 पदों के लिए खुली सीधी भर्ती के अंतर्गत राज्य के सभी वर्गों की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments