back to top
रविवार, नवम्बर 16, 2025
होमआसपास-प्रदेशपत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार: हत्या छुपाने के...

पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार: हत्या छुपाने के लिए शव को फांसी पर लटकाया, कोरबा पुलिस की तत्परता से खुला राज

कोरबा (पब्लिक फोरम)। दर्री थाना क्षेत्र में घटित एक सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर दिया है। अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपी ने मृतिका के शव को घर की खिड़की पर फांसी के फंदे से लटकाया था।

मामले का आरोपी सुनील राव पिता स्व. देवी प्रसाद राव (42 वर्ष), निवासी फेस-5, मकान नंबर 54, पुष्प पल्लव कॉलोनी, दर्री थाना, जिला कोरबा (छ.ग.) है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने किसी पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी मंजू राव (35 वर्ष) की चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

थाना दर्री में दर्ज मर्ग क्रमांक 41/2025 के तहत प्रारंभिक जांच के दौरान जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई, तो डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि मृतिका की मौत गला दबाने से हुई है। रिपोर्ट में दम घुटने से मृत्यु होना उल्लेखित किया गया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितिश ठाकुर, और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल कुमार पाठक ने त्वरित जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी दर्री उपनिरीक्षक रश्मि थामस के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने संदेही पति सुनील राव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने घटना के दिन गुस्से में आकर पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी थी, और बाद में सबूत छिपाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।

मामले में आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत अपराध सिद्ध पाए जाने पर उसे दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड पर उपजेल कटघोरा भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रश्मि थामस, सहायक उपनिरीक्षक सिमसोन मिंज, सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार ताण्डी, आरक्षक अशोक चौहान, उमेश खूंटे, रामस्वरूप कश्यप, भागीरथी यादव, महिला आरक्षक कविता पैकरा, एवं सैनिक हिमांशु तिवारी की महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका रही।

कोरबा पुलिस ने एक बार फिर तत्परता और पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए एक गम्भीर हत्या मामले का पर्दाफाश किया है, जिससे क्षेत्र में न्याय व्यवस्था के प्रति जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments