back to top
शुक्रवार, फ़रवरी 7, 2025
होमआसपास-प्रदेश05 अप्रैल को दिल्ली की संघर्ष रैली में शामिल होंगे कोरबा के...

05 अप्रैल को दिल्ली की संघर्ष रैली में शामिल होंगे कोरबा के सैकड़ों मजदूर-किसान, गांवों में बैठकों का दौर जारी

कोरबा (पब्लिक फोरम)। 05 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित मजदूर किसानों की संघर्ष रैली में अपना हक मांगने, ठगों से देश को बचाने और लूट और शोषण की व्यवस्था के खिलाफ मजदूर-किसानों की एकता दिखाने के लिए कोरबा जिले से भी सैकड़ों मजदूर-किसान शामिल होंगे। संघर्ष रैली को सफल बनाने के लिए सीटू और किसान सभा ने संयुक्त रूप से व्यापक प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। गांव-गांव में पर्चे वितरण और बैठक कर मजदूर और किसानों को मोदी सरकार की सत्यानाशी नीतियों के खिलाफ संगठित किया जा रहा है और दिल्ली में संघर्ष रैली में शामिल होने की अपील की जा रही है।

सीटू के प्रदेश अध्यक्ष एस एन बैनर्जी और जिला महासचिव वी एम मनोहर ने कहा है कि सरकार अपनी आर्थिक नीतियों से मजदूरों, किसानों, छात्रों, युवाओं और महिलाओं पर हमला कर रही है। बिजली का निजीकरण करके विद्युत बिल को इसी कारण मंहगा किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर और सचिव प्रशांत झा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से किए गए अपने वादे से पीछे हटी है। किसानों को उनकी फसलों का स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार लागत का डेढ़ गुना कीमत न देकर अनाज मगरमच्छों को पाल रही है। इसलिए भूमि, भोजन और रोजगार की लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए इस संघर्ष रैली को सबको मिलकर सफल बनाना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments