पवित्र सावन महीने के दूसरे सोमवार को कांवड़ यात्रा
खरसिया(पब्लिक फोरम)। मदनपुर में सावन महीने के दूसरे सोमवार 21 जुलाई को एक विशाल कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में भक्तगण बंदरचुआ स्थित पवित्र कुण्ड से जल भरकर कांवड़ यात्रा के माध्यम से नीलसरोवर पार मदनपुर पहुंचकर श्री मदनेश्वर नाथ महादेव जी का जलाभिषेक करेंगे।
आयोजन समिति की तैयारियाँ
आयोजन समिति के सदस्यगण इस विशाल कांवड़ यात्रा की तैयारियों में लगे हुए हैं और उन्होंने सभी भक्तों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की है। युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है और श्रद्धालु महिलाएं भी कांवड़ यात्रा में शामिल कांवड़ियों के स्वागत के लिए उत्साहित नजर आ रही हैं।
कांवड़ यात्रा का महत्व
कांवड़ यात्रा सावन महीने में भगवान शिव की भक्ति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस यात्रा में भक्तगण भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए जल भरकर लाते हैं और उनके मंदिर में जलाभिषेक करते हैं।
अपील
श्री मदनेश्वर नाथ महादेव सेवा समिति, मदनपुर (खरसिया) के सदस्यों ने अंचल के सभी भक्तों से उक्त विशाल कांवड़ यात्रा में सपरिवार शामिल होने की अपील की है। इस यात्रा के बाद प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।
Recent Comments