back to top
शनिवार, जुलाई 26, 2025
होमआसपास-प्रदेशसीड बाल से कैसे होगी हरिहर धरती, दी गई जानकारी

सीड बाल से कैसे होगी हरिहर धरती, दी गई जानकारी

खरसिया(पब्लिक फोरम) । “हरिहर धरती” संस्था द्वारा श्री शंकराचार्थ पब्लिक स्कूल की पुरानी और नई बिल्डिंग में सीड बाल वर्कशॉप का सफलतापूर्ण आयोजन किया गया। इस आयोजन को “हरिहर धरती “जो रेल्वे कमचारियों द्वारा लोकल -लेवल में विकसित संस्था पर्यावरण संरक्षण और औषधीय वृक्षों के वृक्षारोवण से संबंधित संस्था है, यह आयोजित उक्त संस्था द्वाराकिया गया। जिसमें संस्था के सदस्य संजय कुमार (ट्रेन मैनेजर) राहुल सिंह (49) शिव कुमार (5) संजीव कुमार (लोको रिवर) निलेश कुमार (लोको पायलट खरसिया) और, रवि शाहू (आरएचओ/एचडब्ल्यूसी सपीए), शंकराचार्य स्कूल के प्रिंसिपल सूरज सर एवं सभी स्कूल स्टाफ के साथ सभी बच्चों ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही पौधरोपण के विषय मे जानकारी हासिल की।
सीड बाल वर्कशॉप का मुख्य उद्‌देशय बच्चों और बड़ों में प्रकृति संरक्षण के प्रति रुझान को बढ़ाना है । इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारे नैतिक दायित्व को याद दिलाना है। सीड बाल मिच्द्दी और खाद का मिश्रण है जिसे बाल का आकार देकर उसमें बीजों को भरा जाता है, ये बीज मुख्यतः जंगली पेड़ों के बीज होते है जिसे अंकुरित होने के बाद ज्यादा देख-रेख की जरूरत नहीं होती । इस आयोजन में बच्चों को सीड बाल बनाना और उसके महत्व के बारे में बताया गया। बच्चों को सीड बाल वितरित करते हुए उन्हें ये प्रेरणा दी गई वो गरमियों के मौसम में तरह-तरह के बीजों (आम, जामुन आदि) को एकत्रित करके उन्हें बारिश के मौसम में जगह-जगह फैलाएं ताकि हमारे आस-पास की हरियाली को दूर-दूर तक फैलाया जा सके और मविष्य में होने वाले मौसम परिवर्तन के प्रकोप को काफी हद तक कम किया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments