खरसिया (पब्लिक फोरम)। खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 49 पर कुनकुनी और चपले के बीच मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां तेज रफ्तार गैस सिलेंडर लोड पिकअप ने बाइक को जोरदार चपेट में ले लिया। बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनमें से सभी घायल हो गए हैं। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि पिकअप खेत में जाकर रुकी।
घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस की 112 टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अब मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और फरार चालक की तलाश कर रही





Recent Comments