back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमतमिलनाडुतमिलनाडु में भयंकर रेल हादसा; बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, राहत और...

तमिलनाडु में भयंकर रेल हादसा; बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, राहत और बचाव कार्य तेज!

तमिलनाडु (पब्लिक फोरम)। शुक्रवार की रात तमिलनाडु में एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जब बिहार जा रही बागमती एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस भीषण टक्कर के बाद ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ डिब्बों में आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कुछ यात्रियों के घायल होने की आशंका है।
यह हादसा तब हुआ जब ट्रेन मैसूर से पेरम्बूर होते हुए बिहार के दरभंगा जा रही थी। हादसा तिरुवल्लूर के पास कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर हुआ, जहां ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। दुर्घटना की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें भी तुरंत रवाना कर दी गईं।

दक्षिणी रेलवे ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “मैसूर से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 12578 (MYS-DBG) रात करीब 20.30 बजे एक मालगाड़ी से टकराई, जिससे ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ लोग घायल हुए हैं। चेन्नई सेंट्रल से मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल भेज दिए गए हैं।”

राहत और बचाव कार्य जारी
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक सूचना एवं प्रचार (ईडी/आईपी) दिलीप कुमार ने बताया, “12578 बागमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। अभी तक 90 प्रतिशत से अधिक यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। किसी के गंभीर रूप से घायल होने या हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। जीएम सदन रेलवे और डीआरएम सदन चेन्नई डिवीजन भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए चेन्नई स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।”

रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
समस्तीपुर – 06274-232131, 8102918840
दरभंगा – 06272-234131, 8210335395
दानापुर – 9031069105, 9031021352
पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन – 7525039558, 8081212134
बरौनी – 8252912043
चेन्नई कंट्रोल – 044-25330952, 044-25330953

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के कटिहार में गुरुवार की रात भी एक ट्रेन हादसा हुआ था, जब न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार जा रही मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई थी। इस घटना के कारण घंटों तक एक लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का निर्देश
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे के तुरंत बाद अपने अधिकारियों को मौके पर भेजकर राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य सचिव एन मुरुगानंदम और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान में तेजी लाने को कहा। मुख्यमंत्री ने तिरुवल्लूर जिला प्रशासन और दक्षिणी रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रभावित यात्रियों के लिए सभी चिकित्सा और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें और उनके सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचने की व्यवस्था करें। इसके अलावा, घायलों के इलाज के लिए अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments