शनिवार, फ़रवरी 22, 2025
होमआसपास-प्रदेशकटघोरा और पाली में 23 फरवरी को होगा ऐतिहासिक मतदान: 2.33 लाख...

कटघोरा और पाली में 23 फरवरी को होगा ऐतिहासिक मतदान: 2.33 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा और पाली जनपद में 23 फरवरी, 2025 को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है। इस चरण में कुल 2,33,922 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। कटघोरा में 83,082 और पाली में 1,50,840 मतदाताओं ने अपने वोट से स्थानीय प्रतिनिधियों का चुनाव करना है। मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 3 बजे तक होगा। 

कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण 
मतदान से एक दिन पहले कलेक्टर श्री अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा और पाली के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान सामग्री के वितरण और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने मतदान दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पारदर्शी और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

कटघोरा में 162 मतदान केंद्र, पाली में 281 केंद्र तैयार
कटघोरा एसडीएम श्री रोहित सिंह ने बताया कि कटघोरा जनपद में कुल 162 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 711 कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी और चार अन्य कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संचालित करेंगे। कटघोरा में पंच के 764 पदों में से 417 वार्डों में चुनाव होगा, जबकि 347 वार्डों में निर्विरोध चयन हो चुका है। सरपंच के 52 पदों में से 49 पर चुनाव होगा। 

वहीं, पाली एसडीएम सुश्री सीमा पात्रे ने बताया कि पाली जनपद में 281 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 1,124 कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं। पाली में सरपंच के 92 पदों में से 90 पर चुनाव होगा, जबकि 2 पदों पर निर्विरोध चयन हो चुका है। पंच के 1,408 वार्डों में से 718 में चुनाव होगा। 

मतदान दलों को पुलिस सुरक्षा के साथ रवाना किया गया
मतदान से एक दिन पहले मतदान दलों को पुलिस सुरक्षा के साथ बसों में रवाना किया गया। मतदान दलों को मतपेटी और अन्य सामग्री प्रदान की गई। कलेक्टर ने मतदान दलों को किसी भी समस्या की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

लोकतंत्र का महापर्व, मतदाताओं की उम्मीदों पर टिका है भविष्य
यह चुनाव स्थानीय विकास और लोकतंत्र के लिए अहम है। कटघोरा और पाली के मतदाताओं ने अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए लंबे समय से इंतजार किया है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान की अपील
कलेक्टर अजीत वसंत ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी डर या दबाव के अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया गया है ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। 

23 फरवरी का यह मतदान न केवल स्थानीय प्रतिनिधियों का चुनाव करेगा, बल्कि यह लोकतंत्र की जीत का भी प्रतीक होगा। कटघोरा और पाली के लोगों ने अपनी आशाओं और अपेक्षाओं को इस मतदान से जोड़ दिया है। अब देखना है कि यह लोकतंत्र का महापर्व कैसे संपन्न होता है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments