back to top
मंगलवार, अप्रैल 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में पत्रकार एकता का ऐतिहासिक मिलन: 12 मई को होगा पत्रकार...

कोरबा में पत्रकार एकता का ऐतिहासिक मिलन: 12 मई को होगा पत्रकार सम्मान समारोह

संगठन को मजबूत करने और पत्रकारिता को नई दिशा देने पर हुई मंथन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के हरदी बाजार में आज सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ की पहली महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस मीटिंग में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने हिस्सा लिया और संगठन को मजबूत करने, पत्रकारों के हितों की रक्षा करने और आगे की रणनीति पर गहन चर्चा की। 

संगठन को मजबूती देने पर जोर
बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार, सदस्यता अभियान और उद्देश्यों पर विस्तार से बातचीत हुई। सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि “पत्रकारिता समाज का आईना है, और इसे निष्पक्ष, सशक्त और निर्भीक बनाए रखने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा।” 

मजदूर दिवस पर होगा पत्रकार सम्मान समारोह
बैठक में एक बड़ा निर्णय यह लिया गया कि 12 मई 2025 को एक भव्य पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में जिले के वरिष्ठ और समर्पित पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन न केवल पत्रकारों के मनोबल को बढ़ाएगा, बल्कि समाज में पत्रकारिता के महत्व को भी रेखांकित करेगा। 

मीटिंग में शामिल प्रमुख पत्रकार
इस बैठक में जिन पत्रकारों ने सक्रिय भूमिका निभाई, उनमें शामिल हैं: 
– प्रमोद कुमार बंजारे 
– नरेश चौहान
– जावेद अली आजाद 
– अमर भारद्वाज
– विजय कुमार सहिस 
– कैलाश पटेल
– रोहित चौहान
– कुंवर सिंह राज 
– गजेंद्र कटकवार
– राकेश कुमार चौहान
– रोहित कुमार
– रमेश अहीर
– बुंदराम धीवर

सभी ने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अपने-अपने विचार रखे और एक बेहतर मीडिया समुदाय के निर्माण का संकल्प लिया। 

आगे की राह: पत्रकारिता को मिलेगी नई ऊर्जा 
इस बैठक के बाद अब संगठन ने पत्रकारों के बीच एकजुटता बढ़ाने, उनके अधिकारों की रक्षा करने और समाज में निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा है। 12 मई का सम्मान समारोह इस दिशा में पहला बड़ा कदम होगा। 

सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ की यह बैठक न केवल कोरबा बल्कि पूरे प्रदेश में पत्रकार एकता का एक नया अध्याय लिखेगी। पत्रकारों की आवाज़ को मजबूती देने और उनके सम्मान के लिए यह संगठन प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में और भी बड़े आयोजन और चर्चाएं होंगी, जो पत्रकारिता को नई ऊर्जा देंगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments