back to top
शनिवार, जुलाई 26, 2025
होमआसपास-प्रदेशरायगढ़ नगर निगम में स्वास्थ्य उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित: 142 लोगों की एनसीडी...

रायगढ़ नगर निगम में स्वास्थ्य उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित: 142 लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग व शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना तैयार

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। नगर निगम रायगढ़ में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। महापौर जीवर्धन चौहान की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में सभापति डिग्रीलाल साहू सहित सभी पार्षदगण उपस्थित रहे।

कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी और उनकी वार्ड स्तर पर भूमिका को स्पष्ट किया। आयुष्मान भारत योजना के तहत रायगढ़ शहरी क्षेत्र में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई।

इस अवसर पर नगर निगम द्वारा 142 लोगों की एनसीडी (गैर-संचारी रोग) स्क्रीनिंग की गई। महापौर और सभापति ने सभी वार्डों में विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया।

कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ. अनिल जगत, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला प्रबंधक-शहरी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments