back to top
बुधवार, जनवरी 22, 2025
होमआसपास-प्रदेशखरसिया में 23 जनवरी को "रुद्राक्ष वेलनेस सेंटर" का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर:...

खरसिया में 23 जनवरी को “रुद्राक्ष वेलनेस सेंटर” का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर: संजीवनी का नया आयाम

रायगढ़-खरसिया (पब्लिक फोरम)। स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई उम्मीद जगाते हुए, “रुद्राक्ष वेलनेस सेंटर” का एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर 23 जनवरी 2025 को लायंस क्लब खरसिया सिटी के तत्वावधान में लायन भवन, में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में आयुर्वेद, पंचकर्म और नेचरोपैथी जैसी परंपरागत पद्धतियों के माध्यम से स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान

इस शिविर में निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान हेतु परामर्श और उपचार उपलब्ध होगा:-

गठिया वात, जोड़ो का दर्द, और कमर दर्द: परंपरागत तकनीकों से।
मोटापा, थायरॉइड, सुगर और बीपी: बिना किसी दुष्प्रभाव के समाधान।
नेत्र समस्याएं: आंखों की कमजोरी और तिरछेपन का इलाज।
माइग्रेन और अनिद्रा: मानसिक शांति और संतुलन।
अस्थमा और सांस संबंधित समस्याएं।
पेट की बीमारियां: अल्सर, एसिडिटी, पथरी, और किडनी रोग।
त्वचा रोग: सोरायसिस, एक्जिमा, और उर्टिकेरिया।
महिला स्वास्थ्य: PCOD और हाइपरटेंशन के उपचार।

मुफ़्त सेवाएं और जांच

शिविर में निम्नलिखित सुविधाएं नि:शुल्क दी जाएंगी:
डॉक्टर परामर्श।
बीएमआई इंडेक्स और ब्लड प्रेशर की जांच।
बल्ड शुगर परीक्षण।
स्वास्थ्य चर्चा और सलाह।
मामूली दर्द के लिए फिजियोथेरेपी।
एक्यूपंक्चर और एक्यूप्रेशर सेवाएं।

आयुर्वेद और नेचरोपैथी का विशेष योगदान

इस शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा, पंचकर्म और प्राकृतिक उपचारों का प्रयोग किया जाएगा। यह उपचार न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी सुधारने में सहायक होंगे।

“रुद्राक्ष वेलनेस सेंटर” के इस शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान कर लोगों को एक नई दिशा देना है। यह पहल न केवल बीमारी से छुटकारा दिलाने का साधन बनेगी बल्कि जीवनशैली को भी बेहतर बनाएगी। शिविर में शामिल हों और स्वास्थ्य की ओर कदम बढ़ाएं!

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments