रायगढ़(पब्लिक फोरम)। गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 18 दिसम्बर को किया जाएगा। इस आयोजन में शामिल होने हेतु अनुसूचित जाति के लोक कला नर्तक दलों से 16 दिसम्बर तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन निःशुल्क रहेगा। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव योजना नियम, वर्ष 2005 के अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग के वे कलाकार अथवा नर्तक दल जो पारंपरिक लोककला से जुड़े हैं-जैसे लोकगीत, लोकगायन, पंथी नृत्य, पंडवानी, भरथरी, एवं परम्परागत लोक वाद्य प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कर सकते हैं।
गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव18 दिसम्बर को होगा जिला स्तरीय आयोजन, 16 दिसम्बर तक मंगाई गई प्रविष्टियाँ
RELATED ARTICLES





Recent Comments