अब करेंगी चिकित्सा शिक्षा का अध्ययन
खरसिया (पब्लिक फोरम)। खरसिया विधान सभा के एक छोटे से गांव करपीपाली ग्राम पंचायत करुमौहा में जन्मी कुमारी गूंजा घृतलहरे का NEET (NATIONAL ENTRANCE CUM ELIGIBILITY TEST) की परीक्षा पास की ,गूंजा को आल इंडिया में एक लाख चौंवन हजार रैंक प्राप्त हुई वही अपने वर्ग सात हजार रैंक में अपना जगह बनाने में सफलता प्राप्त की , गूंजा घृतलहरे खरसिया विधान सभा सतनामी समाज के वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता वा अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी रायगढ़ जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार घृतलहरे के बड़ी पुत्री है।
कुमारी गूंजा घृत लहरें जन्म से ही मेधावी है जिनकी शुरूआती प्राथमिक शिक्षा शंकरा चार्य पब्लिक स्कूल खरसिया, उसके पश्चात सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम स्कूल खरसिया से प्राप्त की है उसके पश्चात कक्षा नवमी में लेटरल एंट्री के माध्यम से मात्र दो सीट में जगह बनाते हुए नवोदय विद्यालय में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा दसवीं में 98.8 , कक्षा बारहवीं में 83 प्रतिशत लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय से विज्ञान विषय में परीक्षा पास की हैं।
इनका पनपसंद कार्य पुस्तक पढ़ना पेंटिंग करने के साथ ही अपने पापा की तरह समाज सेवा करना प्रकृति की सुरक्षा करना,पेड़ पौधा लगाना, वातावरण को प्रदूषण से बचाना है इत्यादि है ,कुमारी गूंजा घृत लहरें ने अपने पहले ही प्रयास में स्वर्गीय बलिराम कश्यप स्मृति चिकित्सा संस्थान जगदलपुर छत्तीसगढ़ में जगह बनाई।
बिटिया के सफलता पे पूरे परिवार खुश हैं मम्मी श्रीमती सरला घृत लहरें पापा दिनेश घृत लहरें,बड़े पापा भीम सेन घृतलहरे बड़ी मम्मी सीता घृत लहरें सतनामी समाज प्रमुख एफ पी घृत लहरें ,डाक्टर श्याम लाल बंजारे ,श्याम कुमार बंजारे,कोमल रात्रे खोजराम रत्नाकर,धनेश्वरी रात्रे पटवारी, बड़े पापा बलिराम लहरी लखन लाल लहरें राम जन रात्रे लोकनाथ रात्रे,भगवती महिलांगे सुरेश नारंग मोती लाल कुर्रे इत्यादि सैकड़ों लोगों ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से विभिन्न माध्यमों से शुभकामनाएं व बधाई दिए और बेटियां की उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किए
Recent Comments