बुधवार, जुलाई 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में रेलवे लेडीज क्लब का भव्य सावन महोत्सव: 'सावन क्वीन' प्रतियोगिता...

कोरबा में रेलवे लेडीज क्लब का भव्य सावन महोत्सव: ‘सावन क्वीन’ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। हर साल की तरह इस साल भी रेलवे लेडीज क्लब कोरबा ने सावन माह के अवसर पर एक भव्य सावन महोत्सव का आयोजन किया। 19 जुलाई को होटल फोरसीजन में आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू साहू और श्रीमती सरिता राठौर ने किया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण ‘सावन क्वीन’ प्रतियोगिता रही, जिसमें श्रीमती कविता डरसेना और श्रीमती दीप्ति साहू ने लकी ड्रॉ के माध्यम से खिताब जीता, जबकि श्रीमती अनुराधा मोहर को वोटिंग के जरिए ‘सावन क्वीन’ चुना गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीमती प्रतिभा आदित्य और श्रीमती किरण बघेल ने सभी क्लब सदस्यों का फूलों और स्मृति चिन्ह देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। श्रीमती डिंपल साहू और श्रीमती सरिता कश्यप ने विभिन्न मनोरंजक खेल खिलाकर उपस्थित सभी सदस्यों का खूब मनोरंजन किया।

महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देखने को मिलीं। श्रीमती पुष्पा कहरा ने अपनी सहेलियों ममता, सुनीता नीलिमा साव, सावित्री, अंजू, नीलिमा, सुनीता, ममता राठौर, लता, प्रेमलता और मंजू राठौर के साथ माधुरी दीक्षित के गानों पर शानदार फिल्मी डांस प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया।

अंत में, श्रीमती मनीषा धीरेंद्र, श्रीमती अनुराधा साहू और श्रीमती अंजली राठौर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। यह महोत्सव रेलवे लेडीज क्लब कोरबा की सदस्यों के लिए एक यादगार और आनंदमय आयोजन रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments