रायपुर (पब्लिक फोरम)। रोटरी डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरेमनी का भव्य आयोजन 21 सितंबर को रायपुर स्थित बेबीलोन कैपिटल में गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। इस समारोह का उद्देश्य वर्ष 2024-25 के दौरान रोटरी क्लबों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित करना था।

आयोजन समिति के चेयरमैन रोटेरियन संजय बुधिया ने बताया कि यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल मिश्र के कार्यकाल की उपलब्धियों को समर्पित था। समारोह में रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, जगदलपुर, झारसुगड़ा, बालांगीर, संबलपुर, बरगढ़, बालाघाट, जबलपुर, शहडोल, राउरकेला, धमतरी, बुर्ला और सुंदरगढ़ सहित ओडिशा व मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों से रोटेरियन सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। लगभग 250 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय गान के साथ हुई। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल, पूर्व गवर्नर अखिल मिश्र, सुनील फाटक, डॉ. निखिलेश त्रिवेदी, शशि वरवंडकर, सुभाष साहू, डॉ. आर.ए. शर्मा, कर्नल दीपक मेहता, एफ.सी. मोहंती, राकेश चतुर्वेदी और शम्भू जगतरामका जैसे वरिष्ठ रोटेरियन विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन संकल्प वरवंडकर, मनीषा अग्रवाल और संजीव चौधरी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कॉल्वे ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर 77 रोटरी क्लबों को लगभग 500 पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, रोटरी बायलास का विमोचन भी किया गया। रोटरी में 30 वर्ष से अधिक सक्रिय सदस्यों को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन सम्मानों से उपस्थित सदस्यों का उत्साह और समर्पण और अधिक प्रबल हुआ।
इस समारोह ने न केवल रोटरी की सेवाभावना और सामाजिक सरोकारों को रेखांकित किया, बल्कि समाजहित में निरंतर कार्य करने की प्रेरणा भी दी।










Recent Comments