सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,...

कोरबा में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण, परेड की सलामी और शहीद परिवारों का सम्मान

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे 26 जनवरी को ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।

मुख्य समारोह फुटबॉल ग्राउंड, सीएसईबी कोरबा (पूर्व) में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक, सृजनात्मक एवं संदेशात्मक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो शासन की योजनाओं, उपलब्धियों और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करेंगी।

कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 08:59 बजे मुख्य अतिथि का समारोह स्थल पर आगमन होगा। प्रातः 09:00 बजे ध्वजारोहण, 09:01 बजे सलामी एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात 09:03 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण एवं हर्ष फायर किया जाएगा। 09:12 बजे परेड का मार्च पास्ट होगा तथा 09:30 बजे परेड की समीक्षा और सलामी दी जाएगी।

प्रातः 09:32 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके बाद 09:47 बजे रंगीन गुब्बारे आकाश में छोड़े जाएंगे। 09:50 बजे परेड का प्रस्थान एवं परेड कमांडरों का परिचय होगा तथा 10:05 बजे मुख्य अतिथि के साथ परेड कमांडरों का सामूहिक छायाचित्र लिया जाएगा।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रातः 10:10 बजे शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा, जो आयोजन का सबसे भावनात्मक एवं गौरवपूर्ण क्षण होगा। 10:20 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें स्कूली छात्र-छात्राएं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देंगे। 10:45 बजे विभागीय झांकियों का प्रदर्शन होगा और 11:00 बजे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
अंत में प्रातः 11:10 बजे आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments