back to top
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमआसपास-प्रदेशबेलाकछार में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ

बेलाकछार में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारम्भ

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। ग्राम बेलाकछार बालको में हर वर्ष की भांति राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन युवा समिति के तत्वाधान में बेलाकछार बालको में राम मंदिर के समीप किया जा रहा है। 10 वें वर्ष राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में कृपा राम साहू पार्षद नगर निगम कोरबा, दुष्यंत शर्मा अध्यक्ष बलॉक कांग्रेस कमेटी बालको उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक व्यासनारायण सिंह, मुन्ना खान, गिरधारी बरेठ, भोजेंद्र सिंह, गणेश शर्मा, प्रभात डड़सेना, सुफल दास, कृष्ण कुमार चन्द्रा, छोटू देवांगन, मनहरण पटेल, रेशम लाल साहू, अशोक पटेल, योगेश पटेल उपस्थित रहे।

स्वागत उद्बोधन युवा समिति के अध्यक्ष केशव चन्द्रा ने दिया। मुख्य अतिथि राजकिशोर प्रसाद ने कोरबा में खेल अकादमी के शुरुवात की जानकरी देते हुये खिलाड़ियों को अधिक से अधिक शामिल होने की अपील की एवं कबड्डी खेल की सराहना करते हुये खिलाड़ियों को इस खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही लगातार आयोजन के लिये युवा समिति के पदाधिकारियों को बधाई दिया और जमीन से जुड़े खेल को नई ऊंचाई प्रदान करते रहने की अपील की एवं युवा समिति के निवेदन पर ग्राउंड के सौदर्यीकरण के लिये हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

पहला मैच बजरंगदल बेलाकछार और कोरबा क्लब के बीच खेला गया जिसमें बजरंगदल ने 20 अंक एवं कोरबा क्लब ने 36 अंक अर्जित किया, इस तरह से कोरबा क्लब ने 16 अंको से पहले मैच को अपने नाम किया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं।
निर्णायक की भूमिका नागेश ठाकुर, बाबूलाल चन्द्रा, रवि दास, गोपाल दास, विनोद राठौर, प्रफुल बरेठ, राम चौहान एवं तुलेश्वर यादव अहम भूमिका निभा रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव लिलेश्वर शर्मा ने किया।

आयोजन में समिति के अध्यक्ष केशव चन्द्रा, उपाध्यक्ष लक्षमण दास, नरेन्द्र यादव, सचिव लिलेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष सुशील देवांगन, संगठन सचिव तुलेश्वर यादव, प्रेम बरेठ, सहसचिव राजेंद्र दास, उप कोषाध्यक्ष कृष्णा पटेल, लकेश दास, प्रचार सचिव राम चौहान, प्रफुल बरेठ, सोशल मीडिया प्रभारी मोहन चन्द्रा, अभिमन्यु देवांगन, टीमन दास, प्रमोद बरेठ, बसंत चौहान, रिंकू दास, सोनू, रामेश्वर यादव, रेवती रमन, तरुण, विशाल, रवि दास, पूजल, करण, छबि, रोहन, राम लाल, विक्की एवं अन्य सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments