back to top
गुरूवार, सितम्बर 11, 2025
होमआसपास-प्रदेशआदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में पांच दिवसीय विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस का भव्य...

आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में पांच दिवसीय विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस का भव्य समापन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। 11 अगस्त 2025 को आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में पांच दिवसीय विश्व आदिवासी मूलनिवासी दिवस समारोह का रंगारंग समापन हुआ। इस अवसर पर आदिवासी गौरव, परंपरा और संस्कृति से ओत-प्रोत विविध कार्यक्रमों ने जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इन पांच दिनों में कबड्डी, तीरंदाजी समेत कई पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सांस्कृतिक चेतना को और सशक्त करने के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिता, राष्ट्रीय आदिवासी परिधान फैशन शो तथा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। सुदूर वनांचल ग्राम में लगाए गए इस शिविर में 15 चिकित्सा विशेषज्ञों ने ग्रामीणों की जांच कर मुफ्त दवाइयां वितरित कीं। समापन दिवस पर सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस गौरवशाली अवसर पर विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पार्षद मुकेश राठौर और एम.एल. मरावी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्यता देखते हुए जयसिंह अग्रवाल सहित कई अतिथि मांदर की थाप पर थिरकने लगे, जिसका नजारा उपस्थित जनसमूह के लिए अविस्मरणीय रहा। विभिन्न राज्यों की आदिवासी वेशभूषा से सुसज्जित प्रतिभागियों का फैशन शो भी दर्शकों के लिए रोमांचक क्षण साबित हुआ।

शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान ने कहा, “आज का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक पहचान बनाने में सफल रहा है। आदिवासी समाज देश के विकास का मेरुदंड है, और पूरी दुनिया में आदिवासी संस्कृति को विश्व संस्कृति की जननी माना जाता है।” उन्होंने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का शक्तिपीठ के निर्माण कार्य में योगदान – 50 लाख रुपये की लागत से डोम निर्माण और 10 कमरों के दो मंजिला भवन निर्माण – के लिए आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार मंत्री लखन देवांगन, जो कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए, ने दूरभाष के माध्यम से शुभकामनाएं भेजीं। उनके 50 लाख रुपये के सहयोग से बाउंड्री वॉल, पेवर ब्लॉक, नाली निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था जैसे कार्य हुए।

कार्यक्रम की सफलता के लिए रघुवीर सिंह मार्को ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम अध्यक्ष बी.एस. पैंकरा, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज व बी.एम. धुर्वे, श्रीमती सुमन मिंत्रा नेताम, विक्रम सिंह कंवर, महासचिव एम.पी. सिंह तंवर, कार्यकारी अध्यक्ष गंगा सिंह कंवर, सांस्कृतिक प्रमुख रूपेंद्र सिंह पैंकरा, कोषाध्यक्ष लव कुमार मांझी, क्रीड़ा प्रभारी प्रवीण पालिया, हीरा सिदार, धर्मेंद्र ध्रुव, संगठन प्रमुख रमेश सिरका, वरिष्ठ सलाहकार सुभाष चंद्र भगत, गेंदलाल सिदार, जंगों रायतार मातृ शक्ति संघ, महिला मंडल, शंभू शक्ति सेवा और महिला प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज ने किया, जबकि अध्यक्ष बी.एस. पैंकरा ने उपस्थित जनसमूह और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments