कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए इस दिवाली एक बड़ी खुशखबरी आई है। उन्हें इस वर्ष बोनस के रूप में 93,750 रुपये दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय नई दिल्ली में आयोजित जेबीसीसीआई-11 की स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में लिया गया, जिसमें बोनस की राशि पर अंतिम मुहर लगी।
बैठक में यह भी सहमति बनी कि यह राशि 9 अक्टूबर 2024 से पहले कर्मचारियों के खातों में जमा कर दी जाएगी, जिससे वे अपने त्योहार की तैयारियों को बिना किसी आर्थिक दबाव के पूरा कर सकें। इस फैसले से कोल इंडिया के हजारों कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है।
देखा जाए तो बोनस न केवल कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का सम्मान करता है, बल्कि यह त्योहारों के समय उनके परिवारों की आवश्यकताओं को पूरा करने में भी मददगार साबित होगा। इस फैसले के पीछे यूनियनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जो कर्मचारियों के हक के लिए लगातार प्रयासरत है। बोनस की राशि तय होने के बाद यूनियनों ने यह सुनिश्चित किया कि भुगतान तय समय से पहले हो, ताकि त्योहार की तैयारियों में कोई बाधा न आए।
Recent Comments