गुरूवार, दिसम्बर 5, 2024
होमआसपास-प्रदेशयुवाओं के लिए सुनहरा मौका: जांजगीर-चांपा में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का...

युवाओं के लिए सुनहरा मौका: जांजगीर-चांपा में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

जांजगीर-चांपा (पब्लिक फोरम)। युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर-चांपा द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 4 दिसंबर 2024, बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाईवलीहुड कॉलेज परिसर, जांजगीर-चांपा में आयोजित होगा।

क्या है प्लेसमेंट कैंप में खास?
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि इस कैंप में एल. एंड टी. फाइनेंस, रायपुर द्वारा फील्ड ऑफिसर के 50 पद और कलेक्शन ऑफिसर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹17,000 से ₹19,500 का वेतन दिया जाएगा।

चयनित उम्मीदवारों का कार्यक्षेत्र:
चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा।
प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार अपने मूल प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए:
अगर किसी आवेदक को इस कैंप से संबंधित अधिक जानकारी चाहिए, तो वे जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
यह प्लेसमेंट कैंप उन युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है, जो रोजगार की तलाश में हैं। जिले के प्रशासन द्वारा इस पहल से युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments