कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सांसद महंत ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को समझें और जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं का लाभ तभी जनता तक पहुंचेगा, जब अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे और समयबद्ध ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे।
सांसद महंत ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वच्छता, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे महत्वपूर्ण कार्यों की सूची संबंधित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं और जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरा करें।

बैठक में सांसद ने पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा के कार्य लक्ष्य के अनुरूप समय पर पूर्ण हों और मजदूरी का भुगतान विलंब से न हो।
सांसद महंत ने बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, पात्र हितग्राहियों के नाम पेंशन योजना में जोड़े जाने, गांवों में पेयजल आपूर्ति से पहले स्रोत की जांच कर टंकी निर्माण, नगर पंचायत पाली के लिए सैला डेम व खदान क्षेत्र के पानी का उपयोग सुनिश्चित करने जैसे जनजीवन से जुड़े बिंदुओं पर अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु सभी केंद्रों में दवाइयों की उपलब्धता, सर्पदंश उपचार हेतु एंटी स्नेक व रेबीज की दवाइयां, एम्बुलेंस सेवाओं की सुगमता और पोस्टमार्टम की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने गंभीर दुर्घटनाओं की स्थिति को देखते हुए कोरबा में जल्द सिटी स्कैन और एमआरआई सुविधा शुरू करने पर जोर दिया।
बैठक में पीएम श्री विद्यालयों में अधूरे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप शिक्षक उपलब्ध कराने, किसानों को खाद उपलब्ध कराने और पीडीएस दुकानों में चना सहित अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही गई।
बैठक में सांसद महंत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, ई-श्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया, विधायक पाली तुलेश्वर सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर, प्रभारी कलेक्टर आशुतोष पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, जनपद पंचायत व नगर निकायों के अध्यक्षगण, महिला एवं समाज प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद महंत ने अंत में दोहराया कि विकास योजनाओं का उद्देश्य केवल कागजों में पूरा करना नहीं है, बल्कि जनता को उसका प्रत्यक्ष लाभ मिलना चाहिए। इसलिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारें।
Recent Comments