शनिवार, नवम्बर 23, 2024
होमआसपास-प्रदेशबालको में श्रमिक संगठनों की आम सभा: 2 जनवरी को

बालको में श्रमिक संगठनों की आम सभा: 2 जनवरी को

कोरबा (पब्लिक फोरम)। वर्तमान में बालको संयंत्र में चल रहे श्रमिकों के आंदोलन के परिप्रेक्ष में व्यापक जानकारी के संदर्भ में बालको के श्रमिक संगठन बी.के.एस., एटक, एच.एम.एस., नाम्स, इंटक के द्वारा एक विशेष आम सभा दिनांक 02.01.2024 को रखी गई है। श्रमिक संगठनों की ओर से जारी आम सूचना एवं वितरित पर्चे के माध्यम से बताया गया है कि उक्त आम सभा में संयत्र में कार्यरत् कर्मियों के एल.टी.एस. के नाम पर स्कीम फार स्कैम के संदर्भ में पूरी जानकारी दी जायेगी तथा प्रबंधन द्वारा विभिन्न फोरम में वार-बार कहा जा रहा है कि उनके प्रतिनिधि संघ ही मजदूरों की समस्याओं को उजागर करने और उनका निराकरण करने के लिये अधिकृत है। उनके साथ ही चर्चा कर वर्तमान स्कीम लायी गई है। इस संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।

आम सूचना के माध्यम से प्रतिनिधि संघ से भी अपील की गई है कि वे सभा में उपस्थित होकर वर्तमान में उनके द्वारा लाये गये स्कीम किस प्रकार से श्रमिकों के हित में तथा पूर्व की एल.टी.एस. के प्रमोशन पॉलिसी केटेगरी वाईज श्रमिकों के पदनाम नये स्कीम में क्यों नहीं है? तथा स्कीम के अन्य ज्वलंत बिन्दु किस प्रकार से श्रमिकों के हित में है? आम सभा में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर श्रमिकों के ज्वलंत सवालों का जवाब देने की सद्भाव पूर्वक कार्यवाही करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments