back to top
शुक्रवार, फ़रवरी 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशगौरव पथ मार्ग मुक्ति आंदोलन: महिलाओं ने 16 घंटे तक भारी वाहनों...

गौरव पथ मार्ग मुक्ति आंदोलन: महिलाओं ने 16 घंटे तक भारी वाहनों को किया जाम

हरकत में आया SECL; मांग के अनुरूप कॉलोनी से दीपका मार्ग पर लगाया बेरिकेट्स

कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। नगर पालिका परिषद दीपका अंतर्गत गौरव पथ मार्ग से सटे हुए आवासीय परिसर में कोल डस्ट, बरसात में कोल कीचड़,सूखे समय में अत्यधिक धूल उड़ने से निवासियों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। कॉलोनी के रहवासियों ने इसकी शिकायत कई मर्तबा एसईसीएल प्रबंधन को ज्ञापन के माध्यम से करते हुए ध्यानाकर्षित कराया गया लेकिन प्रबंधन के द्वारा पर्याप्त व्यवस्था को लेकर अनसुना किया गया। जिसे लेकर आवासीय कालोनी की महिलाओं ने गौरव पथ मार्ग पर प्रदर्शन कर भारी वाहनों को 16 घंटे रोक दिया। जब इसकी भनक एसईसीएल के अधिकारियों को लगी तो वे हरकत में आये और महिलाओं से चर्चा किया। उनकी मांग के अनुरूप कॉलोनी से दीपका के मेन मार्केट की ओर जाने वाले जो गौरव पथ मार्ग को क्रास कर जाना पड़ता है, उसी मार्ग को एसईसीएल प्रबंधन ने लोहे के एंगल लगाकर बंद कर दिया। अब इससे कॉलोनीवासीयो को दीपका मेन मार्केट जाने के लिए दिक्कत खड़ी हो गई है।

आठवां दिन भी गौरव पथ मार्ग की मुक्ति के लिए आंदोलन जारी
दूसरी ओर गौरव पथ मार्ग की कोयला परिवहन वाले भारी वाहनों से मुक्ति देने के लिए समाजसेवी उमा गोपाल, बंशी दास के द्वारा पांच दिनों तक अनशन करने के उपरांत कटघोरा एसडीएम, दीपका तहसीलदार दीपका थाना प्रभारी, नगर पालिका व एसईसीएल के अधिकारी के मध्य सकारात्मक चर्चा हुई। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आठवां दिन भी अनवरत जारी रहा। इन्होंने कहा है कि वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था होने तक आंदोलन यूं ही चलता रहेगा। साथ ही आंदोलन को वकील संघ के कोरबा अधिवक्ता मोहम्मद अब्दुल नफीज खान, शिवचरण, मोहनलाल राजवाड़े आदि वकीलों ने भी आंदोलन को समर्थन दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments