back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशगरिमा शर्मा सहकारी निरीक्षक के पद पर हुईं चयनित

गरिमा शर्मा सहकारी निरीक्षक के पद पर हुईं चयनित

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। खुद से कभी हारे नहीं क्योंकि जीतने का किया था वादा, मुश्किलें आईं जरूर, लेकिन झुकाया नहीं अपना इरादा। कठिन परिश्रम ही सफलता की चाबी इस बात को गरिमा ने सच कर दिखाया।
होनहार पुत्री के पिता उत्तम शर्मा, माता श्रीमती सीमा शर्मा, गृहग्राम अकलतरा, वर्तमान निवास बालको नगर, छत्तीसगढ़ द्विज परिवार के कर्मठ सदस्य हैं। बिटिया का प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक बालको टाऊनशिप स्कूल बालको, सेंट जेवियर स्कूल रामपुर, कोरबा से हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा 91.6 प्रतिशत प्राप्त कर उच्च शिक्षा बी.टेक. एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग 82.6 प्रतिशत से उत्तीर्ण होकर CGPcc/2023 की प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हो 108 वें स्थान प्राप्त कर सहकारी निरीक्षक के पद पर नियुक्त हुई हैं। गरिमा की इस गरिमामयी उपलब्धि से उसके माता- पिता, गुरुजन के साथ-साथ बालको द्विज परिवार व नगरवासी हर्षित हैं।

समाज के प्रबुद्धजनों ने आशीर्वचन स्वरूप उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए और उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए नियुक्ति पर उन्हें बधाई देते हुए जीवन में मेहनत और दृढ़ निश्चय से सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ते जाने की कामना किए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments