खरसिया (पब्लिक फोरम)। गणेश विसर्जन का पर्व शुक्रवार को ग्राम बरगढ़ में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। पिछले एक सप्ताह से भांठा गांव मोहल्ले में गणेश जी की पूजा अर्चना चल रही थी, जहां समस्त ग्रामवासियों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप, बोराई नदी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।विसर्जन के अवसर पर ग्रामवासी बाजे-गाजे के साथ झूमते, नाचते और गाते हुए विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। कर्मा नृत्य के साथ पूरे गांव में उत्सव का माहौल बन गया। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और “अगले बरस तू जल्दी आ” की आवाज़ों से माहौल भावुक हो उठा। सभी ग्रामवासियों ने गणेश जी के प्रति अपनी भक्ति और आस्था व्यक्त करते हुए उन्हें विदाई दी। इस पर्व ने गांव में एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर का संदेश दिया।
विसर्जन के अवसर पर ग्रामवासी बाजे-गाजे के साथ झूमते, नाचते और गाते हुए विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। कर्मा नृत्य के साथ पूरे गांव में उत्सव का माहौल बन गया। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और “अगले बरस तू जल्दी आ” की आवाज़ों से माहौल भावुक हो उठा। सभी ग्रामवासियों ने गणेश जी के प्रति अपनी भक्ति और आस्था व्यक्त करते हुए उन्हें विदाई दी। इस पर्व ने गांव में एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर का संदेश दिया।
Recent Comments