बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालकोनगर के सामाजिक संगठन युवा जागृति की महिला टीम के द्वारा जरुरतमंदो को कपडे और फल वितरित किए गए। युवा जागृति संगठन की प्रभारी कृष्णी राठौर, चक्रवर्ती रजक, अंजलि वैस्णव, हेमकुमार राठौर के द्वारा सर्वमंगला मन्दिर जाकर कपडे और फल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष विकास डालमिया ने बताया कि जनसेवा के इस प्रकार के कार्य हमारा संगठन लगातार आयोजित करते रहता है और हमारे सदस्य गण विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। हमारा युवा जागृति संगठन हमेशा जरुरतमंदो की मदद के लिये आगे रहता है।
Recent Comments