कोरबा (पब्लिक फोरम)। मारवाड़ी युवा मंच कोरबा और सेवा भारती कोरबा के द्वारा विवेकानंद सेवा सदन, बूधवारी बायपास में आयोजित निःशुल्क कैंसर जांच शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।
शिविर का शुभारंभ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल और डॉक्टर प्रिंस जैन द्वारा किया गया। शिविर में डॉक्टर प्रिंस जैन, डॉक्टर नेहा गोयल, डॉक्टर शंकर पालीवाल, डॉक्टर आर पालीवाल, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा, डॉक्टर आदित्य सिसोदिया और उनकी मेडिकल टीम द्वारा लोगों का उपचार किया गया।
शिविर को सफल बनाने में कोरबा शाखा की टीम, कोरबा जागृति शाखा की टीम, अखिल भारतीय अग्रवाल महिला मंडल की टीम, कोरबा अग्रवाल महिला मंडल की टीम और सेवा भारती टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर के समापन समारोह में कोरबा विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ के वरिष्ठ राजेंद्र दुबे और लोमस साहू, मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक सुनील कुमार जैन, प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, शाखा प्रमुख अध्यक्ष विकास मित्तल, सचिव दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष सनी मित्तल, कोषाध्यक्ष प्रियंक अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष प्रियम अग्रवाल, कोरबा जागृति शाखा की अध्यक्षा सुमन गोयल, अग्रवाल सभा महिला शाखा अध्यक्षा मनीषा गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह शिविर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को बढ़ावा देने और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में सफल रहा।
Recent Comments