back to top
शुक्रवार, फ़रवरी 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशअल्युमिनियम कामगार संघ-ऐक्टू का स्थापना दिवस संपन्न: पुष्पलता सिंह ने महासचिव का...

अल्युमिनियम कामगार संघ-ऐक्टू का स्थापना दिवस संपन्न: पुष्पलता सिंह ने महासचिव का पदभार संभाला

बालको के ट्रेड यूनियंस में पुष्पलता सिंह ने प्रथम महिला महासचिव होने का रिकॉर्ड बनाया

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) से संबद्ध श्रमिक संगठन अल्युमिनियम कामगार संघ बालको नगर का स्थापना दिवस कार्यक्रम गत दिवस एकता पीठ बालकोनगर में संपन्न हुआ।

आयोजन में शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं पदाधिकारियों ने सभा में अपनी बात रखते हुए अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं बालको सहित स्थानीय उद्योगों में घटते रोजगार व बढ़ते श्रमिक शोषण एवं उद्योगों में कार्यरत स्थानीय श्रमिक संगठनों की आपसी संबंध, एकता और तालमेल के सवाल पर भी गंभीर चिंता जाहिर करते हुए विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम बैठक में अल्युमिनियम कामगार संघ के महासचिव के रिक्त पद के लिए सर्वसम्मति से श्रीमती पुष्पलता सिंह को नियुक्ति दी गई। ऐक्टू बालको के स्थापना दिवस के उक्त कार्यक्रम में संगठन विस्तार, औद्योगिक संबंध, श्रमिक संबंध, रोजगार, श्रम जागरूकता अभियान आदि गतिविधियों के साथ ही कई सांगठनिक निर्णय लिए गए।

(‘ऐक्टू’ की नवनिर्वाचित महासचिव श्रीमती पुष्पलता सिंह)
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments