back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशसमता सैनिक दल की स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 19 मार्च को

समता सैनिक दल की स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 19 मार्च को

भिलाई नगर। समता सैनिक दल शाखा छत्तीसगढ़ ईकाई द्वारा डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा निर्मित समता सैनिक दल के स्थापना दिवस पर 19 मार्च 1927 महाड़ सत्याग्रह से प्रारंभ अन्याय अत्याचार के लिए सतत अमानवीय घटनाओं के लिए सघर्ष की प्रेरक समता सैनिक दल के स्थापना दिवस पर अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

19 मार्च 2024  (मगलवार) सुबह 07:30 बजे कार्यक्रम स्थल: डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 भिलाई (एचसीएल कालोनी के पास) अतः भिलाई दुर्ग के समस्त सम्मानित सामाजिक व धार्मिक, सस्था प्रमुख एवम अम्बेडकर अनुयाईयों से निवेदन है कि अपना बहुमूल्य समय देकर स्थापना दिवस के आयोजित अभिवादन कार्यक्रम में नमन करने उपस्थित होकर महामानव परम श्रद्धेय  बाबा साहेब अम्बेडकर को नमन किया जावेगा। उक्त गरिमामयी आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए के लिए समता सैनिक दल इकाई छग समता सैनिक दल प्रमुख छग आनंद रामटेके ने प्रबुद्ध जनों से अपील किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments