कोरबा (पब्लिक फोरम)। न्यायालय ने रानू साहू को ज्यूडिशियल रिमांड पर 10 दिनों के लिए जेल भेज दिया है तथा आगामी 4 अगस्त को प्रस्तुत करने के लिए आदेश जारी किया है।
गत शनिवार को हिरासत में ली गई रानू साहू से पूछताछ करने के संबंध में 03 दिन के लिए ईडी ने रिमांड पर लिया था। जिसकी अवधि पूरी होने के बाद ईडी ने उन्हें आज विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में प्रस्तुत किया। किंतु ईडी की ओर से उन्हें रिमांड पर लेने की कोई मांग नहीं की गई जिसके कारण रानू साहू को सीधे जेल भेजने का आदेश न्यायालय द्वारा जारी कर दिया गया।
Recent Comments