मंगलवार, नवम्बर 18, 2025
होमआसपास-प्रदेशBALCO के पूर्व कर्मी की गंभीर शिकायतें जनदर्शन में दर्ज: देय राशि,...

BALCO के पूर्व कर्मी की गंभीर शिकायतें जनदर्शन में दर्ज: देय राशि, पेंशन, चिकित्सा सुविधा और आवासीय उत्पीड़न पर तत्काल कार्रवाई की मांग

कोरबा कलेक्टर जनदर्शन में सेवानिवृत्त कर्मचारी की गुहार

कोरबा (पब्लिक फोरम)। वेदांता समूह की BALCO कंपनी से सेवानिवृत्त कर्मचारी बी.एल. नेताम ने वर्षों से लंबित देय भुगतान, पेंशन, चिकित्सा सुविधा और आवासीय उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के साथ जिला कलेक्टर कोरबा से न्याय की मांग की है। जनदर्शन पोर्टल में टोकन नंबर 2050125002342 पर दर्ज शिकायत में श्री नेताम ने कहा कि इन समस्याओं के कारण उनका और उनके परिवार का जीवन गहरी मुश्किलों में फंस गया है।

गलत सेवा प्रमाण पत्र ने बढ़ाई समस्याएँ

शिकायत के अनुसार, वेदांता ने बीएल नेताम को सेवानिवृत्ति के बाद ऐसा सेवा प्रमाण पत्र जारी किया जिसमें उन्हें फैब्रिकेशन, फाउंड्री विभाग के बजाय अन्यत्र किसी माइन्स विभाग का कर्मचारी दिखाया गया है। पूर्व बालको कर्मी नेताम का कहना है कि उन्होंने अंतिम सेवा अवधि तक ‘फोरमैन फाउंड्री’ के रूप में फैब्रिकेशन/फाउंड्री विभाग में बिताई है, और बार-बार आपत्ति के बावजूद प्रमाण पत्र में सुधार नहीं किया गया। वेदांता कंपनी की यह त्रुटि कई प्रशासनिक कार्यों में उनके लिए गंभीर बाधा बन रही है।

लंबित देय राशि और पेंशन न मिलने से आर्थिक संकट

श्री नेताम ने बताया कि 30 जून 2019 को सेवानिवृत्ति के समय जो सभी देय राशियाँ उन्हें मिलनी चाहिए थीं, वे अब तक जारी नहीं हुई हैं। पेंशन भी लगभग साढ़े छह वर्षों से प्रारंभ नहीं की गई है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है।
सेवानिवृत्त कर्मचारी के अनुसार, कंपनी के इस रवैये ने उन्हें दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति तक में कठिनाई पैदा कर दी है।

वेदांता द्वारा चिकित्सा सुविधा समाप्त करना जीवन के लिए जोखिम

BALCO की सेवा शर्तों के अनुसार, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जीवनपर्यंत चिकित्सा सुविधा का अधिकार मिलता है। परंतु पूर्व कर्मी नेताम का आरोप है कि वेदांता प्रबंधन ने उनकी और परिवार की चिकित्सा सुविधा अवैध रूप से बंद कर दी। BALCO अस्पताल में उपचार से इनकार किए जाने को उन्होंने ‘अमानवीय’ और ‘स्वास्थ्य के लिए घातक’ बताया।

आवासीय उत्पीड़न के गंभीर आरोप

श्री नेताम ने यह भी आरोप लगाया कि वेदांता प्रबंधन द्वारा उन्हें मकान खाली कराने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि:—
– पानी और बिजली कनेक्शन को बार-बार काटा जा रहा है।
– शौचालय की जल निकासी में बाधा उत्पन्न की जा रही है।
– मानसिक उत्पीड़न कर मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है।
उन्होंने इसे वरिष्ठ नागरिकों के प्रति ‘‘अमानवीय व्यवहार’’ और ‘‘मानवाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन’’ बताया है।

कलेक्टर से की गई प्रमुख मांगें

श्री नेताम ने जिला प्रशासन से निम्न मांगें की हैं:—
1. सेवानिवृत्ति से संबंधित समस्त लंबित राशि का तत्काल भुगतान।
2. वेदांता द्वारा सही सेवा प्रमाण पत्र जारी करना।
3. पेंशन का तत्काल प्रारंभ।
4. चिकित्सा सुविधाओं की पूर्ण बहाली और BALCO अस्पताल में बिना बाधा उपचार।
5. आवासीय उत्पीड़न की समाप्ति और मूलभूत सुविधाओं की पुनर्स्थापना।
6. वेदांता द्वारा श्रमिक शोषण पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच समिति का गठन।
7. जिम्मेदार अधिकारियों पर अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्रवाई।

जिला प्रशासन से “न्याय की उम्मीद में हूं”—पूर्व कर्मचारी की पीड़ा

शिकायत के अंत में श्री नेताम ने कहा कि उन्होंने BALCO में अपने पूरे सेवाकाल के दौरान निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ काम किया। लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद जो व्यवहार उनके साथ हो रहा है, वह न सिर्फ अवैधानिक है, बल्कि मानवीय गरिमा पर भी गहरा आघात है।
उन्होंने कलेक्टर से आशा व्यक्त की कि प्रशासन इस मामले में न्यायसंगत हस्तक्षेप कर उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करेगा।

प्रशासन की अगली कार्रवाई पर नज़रें टिकीं

जनदर्शन पोर्टल में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद अब निगाहें जिला प्रशासन की कार्रवाई पर हैं। मामला सेवानिवृत्त कर्मचारी के अधिकारों, मानवाधिकार और कॉरपोरेट जिम्मेदारी से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील है। कलेक्टर जन दर्शन शिकायत में दर्ज यह मामला प्रदेश में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अधिकारों और उनके प्रति कंपनियों के दायित्वों पर व्यापक बहस खड़ी कर सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments