बालकोनगर। छत्तीसगढ़ युवा द्विज परिवार बालको की ओर से ‘एक पेड़-एक जिंदगी’ के तहत भदरापारा बालको स्थित संस्कार भवन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पौधा रोपण अभियान के तहत परिवार के सदस्यों ने मिलकर लगभग 50 पौधे फलदार एवं फूलदार लगाए। पौधारोपण के बाद सभी सदस्यों ने उनकी देखभाल करने की शपथ ली और कहा कि वे भविष्य में भी समय-समय पर पौधारोपण करते रहेंगे।
युवा द्विज परिवार के सदस्यों ने कहा कि पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे हर माह में एक पौधा जरूर लगाएं। पौधारोपण कार्यक्रम में राजीव शर्मा, अमित शर्मा, अखिल दीवान, अन्नू पांडेय, समृद्धि शर्मा, मान्या शर्मा आदि ने पौधे लगाए।
Recent Comments