कांकेर (पब्लिक फोरम)। कांकेर जिला के पखांजूर में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने परलाकोट जलाशय का पानी इसलिए खाली करवा दिया क्योंकि सेल्फी लेते वक्त जलाशय में उसका मोबाइल गिर गया था। अपने मोबाइल की तलाश के लिए फूड इंस्पेक्टर ने पद का दुरुपयोग करते हुए, और किसी सक्षम एथॉरिटी से अनुमति के बिना ही डीजल पंप लगवा कर 21 मई से लगातार 04 दिन में 21 लाख लीटर पानी खाली करवा दिया।
उसके इस कृत्य से जहां पानी की बर्बादी हुई वहीं किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध होने वाले पानी और आम लोगों के पेयजल व निस्तारी के लिए उपयोग होने वाला लाखों लीटर पानी बेवजह बहा दिया गया। फूड इंस्पेक्टर की इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसडीएम के जांच प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने यह कार्यवाही की है।

एक तरफ जब सरकार पानी की बचत के लिए लोगों को जागरूक कर रहे है। पानी की एक-एक बूंद बचाने के लिए अपील की जा रही है। भीषण गर्मी में लोगों को सही ढंग से पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में फूड इंस्पेक्टर के द्वारा किए गए गैर जिम्मेदाराना हरकत की निंदा की जा रही है। वहीं कलेक्टर के द्वारा गंभीरता के साथ किए गए दंडात्मक कार्यवाही की प्रशंसा की जा रही है।
Recent Comments