शुक्रवार, अक्टूबर 18, 2024
होमआसपास-प्रदेशरायगढ़ में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने किया आईसीएआई शाखा का...

रायगढ़ में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने किया आईसीएआई शाखा का शुभारंभ

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। आज रायगढ़ के अग्रोहाधाम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की रायगढ़ शाखा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आईसीएआई के अध्यक्ष रंजीत कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे।
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे रायगढ़ के युवाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा और पेशेवर अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही अकाउंटिंग और वित्तीय सेवाओं में उत्कृष्टता को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत को एक विकसित अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया गया है, और इसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

श्री चौधरी ने युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भविष्य में एआई का दायरा काफी विस्तृत होगा। वित्तीय प्रबंधन में भी एआई की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, इसलिए युवाओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

रायगढ़ में आईसीएआई शाखा की स्थापना से यहां की औद्योगिक इकाइयों को टैक्सेशन और ऑडिट से जुड़े मामलों में लाभ मिलेगा। इसके अलावा, जो युवा सीए के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह संस्थान विशेष सहूलियत प्रदान करेगा।
इस मौके पर आईसीएआई रायगढ़ शाखा के मैनेजिंग कमिटी के चेयरमैन सीए बालकिशन केडिया, वाइस चेयरमैन सीए आलोक कुमार अग्रवाल, सचिव सीए अरुण कुमार अग्रवाल, ट्रेजरर सीए करण अग्रवाल सहित रायगढ़ सीए एसोसिएशन के सदस्य और झारसुगुड़ा, भिलाई, बिलासपुर, रायपुर एवं दिल्ली से आए आईसीएआई के सदस्य भी उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण बिंदु
– विश्वस्तरीय शिक्षा और पेशेवर अवसर: रायगढ़ शाखा से युवाओं को उन्नत शिक्षा और करियर के अवसर मिलेंगे।
– आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका: वित्तीय प्रबंधन में एआई की बढ़ती भूमिका पर जोर।
– स्थानीय उद्योगों को लाभ: टैक्सेशन और ऑडिट से जुड़े मामलों में स्थानीय उद्योगों को फायदा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments