कोरबा (पब्लिक फोरम)। शहर की लगातार बिगड़ती सड़कों और प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को भदरापारा चौक, बालको में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में युवाओं ने निगम प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से कोरबा की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विकास सिंह ने बताया कि युवा कांग्रेस ने इसी माह शहर के पाँच प्रमुख स्थानों—गौ माता चौक, बलगीखार, रिस्दी चौक, दादरखुर्द और अब भदरापारा चौक—पर सड़क सुधार की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किए, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उनका कहना था कि प्रशासन की यह चुप्पी जनता के आक्रोश को बढ़ा रही है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थुलाल यादव ने कहा कि सड़कों की दयनीय स्थिति को सुधारने के लिए युवा कांग्रेस का यह आंदोलन जनहित का प्रश्न है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य शुरू नहीं किए गए तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने निगम प्रशासन और सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कोरबा नगर निगम का वार्षिक बजट 900 करोड़ रुपये और डीएमएफ का 600 करोड़ रुपये मिलाकर कुल 1600 करोड़ से अधिक का व्यय प्रावधान है, इसके बावजूद शहर की सड़कें बदहाल हैं। उन्होंने कहा कि “ट्रिपल इंजन सरकार” होने के बावजूद कोरबा की सड़कें बड़े-बड़े गड्ढों में बदल चुकी हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज ने आरोप लगाया कि प्रशासन लगातार अनदेखी कर रहा है, जबकि पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मार्गदर्शन में गौ माता चौक पर पहले ही धरना देकर सड़क सुधार की मांग उठाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब आंदोलन को ब्लॉक, मंडल और वार्ड स्तर पर तेज किया जाएगा।
राकेश पंकज ने कहा कि उद्योग एवं आबकारी मंत्री और महापौर सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि दो साल बीत जाने के बाद भी सड़कों की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सड़कों का दुरुस्तीकरण शुरू नहीं होता, तब तक युवा कांग्रेस का यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इसके बाद बिजली, पानी, सफाई, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर भी क्रमबद्ध आंदोलन किए जाएंगे।
इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और ब्लॉक कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।






Recent Comments