कोरबा/बालको (पब्लिक फोरम)। प्रदेश की भाजपा सरकार की बिजली कटौती और बढ़ते बिलों ने किसानों को मुश्किलों में डाल दिया है। गर्मी के मौसम में लगातार बिजली कटौती से जनता लू की चपेट में आ रही है और किसानों की फसलें सूख रही हैं। इसके विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालको के तत्वाधान में बस स्टैंड पर ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन में बालको ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार के छह महीने के कार्यकाल में ही बिजली बिलों में बढ़ोतरी और बिजली कटौती से जनता परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है।
कार्यक्रम प्रभारी गजानंद साहूने सवाल उठाया कि बिजली कटौती की आवश्यकता क्यों पड़ी जबकि प्रदेश बिजली में सरप्लस है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती थी और बिजली बिल हाफ योजना ने जनता को राहत पहुंचाई थी। भाजपा सरकार द्वारा बिजली दरें बढ़ाना जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश राठौर ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से आक्रोशित है और खुद को ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार ने महंगाई और बिजली कटौती से जनता को निराश किया है।
इस धरना प्रदर्शन में एफ डी मानिकपुरी, आर के नामदेव, देवीदयाल सोनी, कृपाराम साहू, गंगाराम भारद्वाज, बद्री किरण, हेम राठौर, महेन्द्र थवाईत (गुड्डू), पंचराम आदित्य, जगन्नाथ थवाईत, ओशोकी बैस, मुन्ना खान, के के चौरसे, मनोज अनंत, शबीदा खान, नागेन्द्र राय, व्यास नरायण सिंह, विनय कुमार सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस ने भाजपा सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की और किसानों तथा आम जनता के हित में बिजली कटौती और बिल बढ़ोतरी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन जनता की आवाज को बुलंद करने और उनकी समस्याओं को सरकार के सामने लाने का प्रयास था।
Recent Comments