रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। तहसील घरघोड़ा ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा में किसानों को शनमुखा एग्रीटेक लिमिटेड के सहायक प्रबंधक नवल किशोर, एमडीए शाहिल जांगड़े व सेल्स ऑफिसर श्रवण नायक, पनीखेत के डीलर पटेल कृषि केंद्र के द्वारा 8 दिसम्बर को ग्राम छोटे गुमड़ा के किसानों को जैविक खेती अपनाने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उन्होंने किसानों को बताया कि निरंतर अधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरकों एवम केमिकल उपयोग करने से मिट्टी की उत्पादन क्षमता कम होते जा रही है। फसलो एवं मिट्टी की गुणवत्ता पर विषैला दुष्प्रभाव पड़ता है जबकि वही जैविक खेती से मिट्टी में लाभ दायक जीवाणुओं की संख्या और मिट्टी की उत्पादक क्षमता तो बढ़ती ही है साथ ही फसल की गुणवत्ता भी बढ़ती है।
प्रशिक्षण के दौरान जयप्रकाश गुप्ता, अशोक निसाद, गोविंद गुप्ता, शिवलाल कुर्रे, सूरज गुप्ता, सुभाष गुप्ता, त्रिलोचन गुप्ता, नरेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, परसराम राठिया, आशाराम डनसेना सहित अन्य किसान उपस्थित थे।
Recent Comments