back to top
शुक्रवार, फ़रवरी 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशबाल सदन उ.मा.विद्यालय बालकोनगर में विदाई समारोह का आयोजन संपन्न

बाल सदन उ.मा.विद्यालय बालकोनगर में विदाई समारोह का आयोजन संपन्न

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। भारत एल्यूमिनियम कर्मचारी शिक्षण समिति ‘इंटक’ बालको द्वारा संचालित बालसदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बालको इंटक के महामंत्री एवं बाल सदन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के वरिष्ठ विधार्थियों को विधालय प्रबंधन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर आशिर्वचनों के साथ संबोधित किया गया। कक्षा 11वीं के विधार्थियों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया।

विदाई समारोह कार्यक्रम में नाटक तथा मनोरंजक नृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। 12वी के विधार्थियों के लिए खेल का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम एवं द्वितिय स्थान प्राप्त विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

समारोह में 12वीं के कुछ वरिष्ठ विधार्थियों ने विधालय में बीते दिनों के अपने अनुभव साझा किये। बाल सदन में आयोजित भावभीनी विदाई कार्यक्रम के इस आयोजन के अवसर पर इंटक के सचिव रमेश जांगिड़, सदस्य के.वी.एस.राव, आर.के.नामदेव, राकेश चंद्रा एवं विद्यालय के प्राचार्य सहित स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments