back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशBALCO: गणतंत्र दिवस का शोभा बिगाड़ा इलेक्ट्रॉनिक स्मोक डिवाइस का विस्फोट; 03...

BALCO: गणतंत्र दिवस का शोभा बिगाड़ा इलेक्ट्रॉनिक स्मोक डिवाइस का विस्फोट; 03 छात्र घायल

कोरबा। बालको नगर डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान इलेक्ट्रॉनिक स्मोक डिवाइस से 03 छात्रों की जलने की घटना सामने आई है। हादसे में तीन छात्रों के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरीके से झुलस गया है। जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। मामला कोरबा जिले के बालकोनगर में डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में गणतंत्र समारोह के दौरान का है। गणतंत्र दिवस समारोह की प्रदर्शनी में लोग मशगूल थे। बालको एमजीएम स्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी जा रही थी।
जानकारी मिली कि डांस कर रहे बच्चों के पैरों में इलेक्ट्रॉनिक स्मोक डिवाइस को बांधा गया था। जिससे डांस प्रस्तुति के बीच में ही अचानक स्मोक डिवाइस में ब्लास्ट होने के कारण तीन छात्रों का शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया है। इस घटना से स्टेडियम में अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। छात्रों को उपचार हेतु निजी अस्पताल ले जाया गया है।

छात्रों के पांव में बांधे गए थे स्मोक डिवाइस

उक्त घटना में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां छात्रों के पैरों में स्मोक डिवाइस को बांधा गया था। स्टेडियम में डांस करने के दौरान ही स्मोक डिवाइस में शॉर्ट सर्किट होने के कारण तीन छात्र इसमें बुरी तरीके से झुलस गए हैं ।
प्रभावित बच्चे एमजीएम स्कूल के छात्र
हादसे में जलने वाले छात्र एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बालको के बच्चे बताई जा रहे हैं जो अपने डांस के प्रस्तुति देने गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचे थे। जिनके साथ यह घटना घटित हुई है वहीं बालको प्रबंधन का कहना है कि स्मोक डिवाइस की जानकारी हमें नहीं थी।

घटना के बाद अभिभावकों में फूटा आक्रोश

छात्र के अभिभावकों ने एमजीएम स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध गहरी नाराजगी जताते हुए प्रबंधन की लापरवाही बताई है। उन्होंने बताया कि स्कूल के टीचर घटना के बारे में पूछने पर गोल मटोल जवाब देते हैं कि डिवाइस के उपयोग की जानकारी हमें नहीं थी। प्रबंधन की लापरवाही पूर्व की उनके बच्चे के साथ ऐसी घटना घटित हुई है।
एमजीएम शाला प्रबंधन की लापरवाही
गौर करने वाली बात यह है कि बच्चे अपने डांस प्रोग्राम में इलेक्ट्रॉनिक स्मोक डिवाइस का उपयोग करते हैं परंतु स्कूल प्रबंधन को इस बात की जानकारी नहीं होती है। जबकि स्कूल स्टाफ के साथ स्कूल के बच्चों का टीम स्टेडियम में कार्यक्रम की प्रस्तुति देने पहुंचते हैं। इस प्रकार की लापरवाही बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments