रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। छाल-खरसिया क्षेत्र में विचरण कर रहे 67 हाथियों के दल को ग्राम बरभौना गुरदा के रिहायशी क्षेत्रों से दूर रखने हेतु इन ग्रामों और इनके आसपास अवैध महुआ मदिरा निर्माण पर कार्यवाही करने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आबकारी विभाग को निर्देश दिए है। उक्त निर्देशों के परिपालन में आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा संयुक्त दल बनाकर बरभौना के निकट पतासाजी करते हुए वन क्षेत्र में नदी के किनारे अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों पर कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही में 8 प्लास्टिक बोरियों में प्रत्येक में 20-20 किलो कुल 160 किलो ग्राम महुआ लाहन, पांच प्लास्टिक जरीकेन और 2-2 लीटर क्षमता वाली 4 बोतलों में भरी हुई कुल 38 लीटर महुआ शराब जप्त की गई है। आबकारी वृत्त खरसिया प्रभारी संतोष नारंग द्वारा लावारिस प्रकरण कायम करते हुए आरोपियों की पतासाजी का प्रयास किया जा रहा है। आबकारी अमला वन विभाग से भी संपर्क बनाए हुए है।
Recent Comments