गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशराज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में कोरबा की टीम का उत्साह से भरा...

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में कोरबा की टीम का उत्साह से भरा प्रस्थान, खेल प्रेमियों की शुभकामनाएं

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले के खो-खो (जूनियर) बालक और बालिका टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजनांदगांव के लिए प्रस्थान किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड के लालमेटा (नवोटोला) गांव में किया जा रहा है, जो 5 नवंबर से 7 नवंबर तक चलेगा। इस अवसर पर जिले के सभी खेल प्रेमियों ने टीम को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी हैं।

इस वर्ष कोरबा जिले से बालक/बालिका वर्ग में कुल 24 खिलाड़ियों की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। टीम की कमान वरिष्ठ खिलाड़ी दिनेश कुमार राठिया को कोच के रूप में सौंपी गई है, जबकि प्रबंधन का जिम्मा श्रीमती साधना राजपूत को दिया गया है। कोरबा के खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि यह टीम अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन करेगी।

खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए खेल अधिकारी बोगीशंकर राव, दीनू पटेल, के.आर टंडन, राम कृपाल साहू, राजेश पांडे, अनूप राय, रविंद्र ध्रुव, राजेश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह राजपूत, लालबाबू चौधरी, शंकर सुवन गोपाल, मानस केसरवानी, आशा ठाकुर, और दीपा नायर ने भी अपने शुभकामनाएं दीं। खिलाड़ियों के जोश और टीम के उत्साह से सभी खेल प्रेमियों में विशेष उमंग देखने को मिल रही है।

खो-खो जैसे खेल में अनुशासन, तेजी और सामूहिकता की आवश्यकता होती है। यह खेल बच्चों में आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता को बढ़ाता है। ऐसे में इस प्रतियोगिता में कोरबा की टीम का भाग लेना खेल प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है। जिले के अधिकारी और खेल से जुड़े व्यक्तित्व सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments