रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। 01 जुलाई से नए कानूनों के लागू होने के संबंध में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिला स्तरीय अधिकारियों को सूचित किया है। उन्होंने कहा कि हर प्रकरण के लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है, इसलिए सभी विभागीय अधिकारी प्रो-एक्टिव रहकर नए कानूनों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही, नए न्याय संहिताओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें। यह निर्देश कलेक्टर गोयल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशकलेक्टर गोयल ने महिला एवं बाल विकास विभाग को बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को उबला हुआ पानी पिलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, डीईओ और डीपीओ को जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों की पानी टंकी साफ करवाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर गोयल ने महिला एवं बाल विकास विभाग को बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को उबला हुआ पानी पिलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, डीईओ और डीपीओ को जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों की पानी टंकी साफ करवाने के निर्देश भी दिए।
आयुष्मान कार्ड निर्माण और स्वास्थ्य सेवाएं
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में तेजी लाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य और पंचायत विभाग को मिलकर कार्ययोजना के साथ काम करने के निर्देश दिए गए।
जल जीवन मिशन और जल शक्ति अभियान
कलेक्टर गोयल ने जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन वितरण और उनके फिजिकल वेरिफिकेशन के निर्देश दिए। जल शक्ति अभियान के कार्यों की जानकारी ली और सहकारी समितियों में जन औषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया पर चर्चा की।
राजस्व विभाग की समीक्षा
कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए अविवादित और विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, और भू-अर्जन जैसे मामलों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी
कलेक्टर गोयल ने शाला प्रवेशोत्सव की व्यापक तैयारी के निर्देश दिए। 27 जून को जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर स्कूल में प्रवेश करवाया जाएगा।
केसीसी निर्माण
किसानों के केसीसी निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए, कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई और कहा कि सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए।
स्वास्थ्य संबंधी निर्देश
कलेक्टर गोयल ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात के दौरान उल्टी-दस्त और डायरिया की शिकायतें न मिलें, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें और विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।
इस बैठक में जिला पंचायत के सीईओ जितेन्द्र यादव, वनमंडलाधिकारी रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, एडीएम संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, और आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Recent Comments