बुधवार, जुलाई 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशसड़क पर डबल केजव्हील ट्रैक्टर नहीं चलाने की दें समझाईश, उल्लंघन करने...

सड़क पर डबल केजव्हील ट्रैक्टर नहीं चलाने की दें समझाईश, उल्लंघन करने वालों पर करें कार्रवाई-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी


वय वंदना व आयुष्मान योजनाओं में शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करें
कलेक्टर चतुर्वेदी ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़(पब्लिक फोरम)। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने सड़कों पर डबल केजव्हील के साथ चल रहे ट्रैक्टरों को लेकर कहा कि इससे सड़कों को काफी नुकसान पहुंचता है, इससे आमजन को परेशानी होती है। उन्होंने इस पर सख्त रूख अपनाते हुए सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ और कृषि विभाग के  अधिकारियों से कहा कि ट्रैक्टर चालकों को सड़क पर डबल केजव्हील न चलाने की पहले समझाईश देेंं, फिर भी इसका पालन नहीं करने वाले टे्रक्टर चालकों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने यह निर्देश मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में दिए। उन्होंने बैठक में विभागीय कामकाज की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने सभी विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा के लंबित प्रकरणों के शीघ्र, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन, पीजीएन पोर्टल और लोक शिकायत प्लेटफाम्र्स पर प्राप्त आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता को गंभीरता से लें, इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
              कलेक्टर ने धान विक्रय हेतु पंजीकृत किसानों के एग्रीस्टेक पोर्टल में शीघ्र रजिस्ट्रेशन पर जोर देते हुए तहसीलवार प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने मृत किसानों के नाम विलोपन और नामजद किसानों की सूची ग्राम पंचायतवार तैयार कर पंजीयन प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी से जर्जर और भवन विहीन स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि मरम्मत और भवन निर्माण के प्रस्ताव शीघ्र तैयार किए जा सकें। उन्होंने महतारी वंदन योजना के आधार सीडिंग कार्य में तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
         कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने पीएमजीएसवाय के अंतर्गत हाल ही में स्वीकृत सड़कों के टेंडर प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सारी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ले, जिससे बारिश के बाद तत्काल काम शुरू किया जा सके। उन्होंने उद्योगों के लिए जारी निर्देशों के पालन की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश पर्यावरण अधिकारी को दिए। पुसौर में बन रहे 100 बिस्तरीय अस्पताल परिसर में अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा संबंधी अंधोसंरचना निर्माण का प्रस्ताव देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। मेडिकल कालेज के रोड में प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य जल्द पूर्ण करने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया।
             बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
वय वंदना व आयुष्मान योजनाओं में शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करें
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने आयुष्मान भारत और वय वंदना योजना के लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के वय वंदना कार्ड, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के यूडीआई व दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्माण कार्यों में भी गति लाने को कहा। कलेक्टर ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित के विरूद्ध नोटिस जारी कर नियमानुसार सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय-सीमा से बाहर के दो से अधिक लंबित प्रकरणों पर जवाबदेही तय करते हुए संबंधित अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किए जाएं। इसके साथ ही पीएम जनमन के तहत स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने को कहा गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments