108 पहाड़ी कोरवा-बिरहोर युवाओं को मिली नौकरी, मानदेय डीएमएफ से
कोरबा (पब्लिक फोरम)। विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के 108 बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद और कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने इन युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपे। ये नियुक्तियाँ जिला खनिज न्यास मद (DMF) से मानदेय पर की गई हैं। ये युवा अपने निवास के नजदीक के स्कूलों में भृत्य और अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करेंगे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री देवांगन ने इसे एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए डीएमएफ का प्रावधान किया गया था, जिसका लाभ आज धरातल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि इस रोजगार से पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति समाज का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।
रोजगार से खुशहाली और विकास
कार्यक्रम में बताया गया कि 79 विशेष पिछड़ी जनजाति युवाओं को भृत्य और 29 को अतिथि शिक्षक के रूप में रोजगार मिला है। इससे उनके परिवारों में खुशहाली आएगी और वे विकास की राह पर आगे बढ़ेंगे।
सामाजिक और आर्थिक उन्नति के प्रयास
मंत्री श्री देवांगन ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से पीवीटीजी (PVTG) निवासरत् क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ को विकास की राह पर ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
स्थानीय रोजगार के अवसर
विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने कहा कि जिले के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की व्यवस्था की गई है। स्थानीय युवाओं को उनके गांव के आसपास ही रोजगार प्रदान करना सराहनीय है।
नई दिशा और अवसर
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बताया कि जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को चिन्हित कर योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह रोजगार का अवसर अंतिम नहीं है और युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर और भी बेहतर रोजगार पा सकते हैं।
प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ
इस अवसर पर पहाड़ी कोरवा युवती रेखा कोरवा ने रोजगार मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगी और अपने भविष्य को संवार पाएंगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, सहायक आयुक्त श्री श्रीकांत कसेर, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी. पी. उपाध्याय समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Recent Comments