back to top
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़: विद्युत ठेका श्रमिक संघ ने उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, श्रम...

छत्तीसगढ़: विद्युत ठेका श्रमिक संघ ने उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, श्रम कानूनों के उल्लंघन का आरोप

कोरबा। आज 02 मार्च को कोरबा प्रवास पर आये छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव को छत्तीसगढ़ ठेका श्रमिक संघ के द्वारा मुख्य मंत्री श्री साय के नाम ज्ञापन सौपा गया। जिसमें श्रम कानून का अनुपालन नही होना एवं विद्युत ठेका कर्मचारियों की दयनीय स्थिति का विस्तारपूर्वक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी में कार्यरत समस्त आउटसोर्सिंग / ठेका कर्मचारियों (उत्पादन/वितरण/पारेषण) में विगत 15 से 20 वर्षों से कार्यरत हैं, जो लगातार विद्युत उत्पादन में अपनी सेवाएँ देते आ रहे हैं। विगत वर्ष 2019-2021 में कोरोना जैसे विश्वस्तरीय महामारी में भी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार सेवाए देते आ रहे हैं। विगत दो से तीन वर्षों में हमारे कई साथी कार्य के दौरान अपनी जान गवां चुके हैं। एक वर्ष पूर्व बलौदाबाजार निवासी स्वर्गीय रवि निर्मलकर, विभाग एवं ठेकेदार प्रताडित किया साथ ही तीन माह से वेतन भी नही दिया गया जिससे वह परिवार का जीवन यापन करने में असमर्थ हो कर आत्महत्या कर लिया। जिसके संबंध में आज दिनांक तक अधिकारियों एवं ठेकेदार पर किसी प्रकार से कोई भी कार्यवाही नही हुई। जबकि वह सुसाइट नोट में स्पष्ट अधिकारी एवं ठेकेदार का नाम उल्लेखित है।

पुरे प्रदेश में यह घटना पुनः ना हो इसके लिए हम आपसे सादर विनम्र आग्रह करते हैं कि एक कठोर कानून बनाया जाय जिसमें समय पर वेतन नही देने वाले ठेकेदार / कंपनी पर कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान हो।

प्रदेश में विद्युत (उत्पादन / वितरण/पारेषण) के 25000 ठेका श्रमिकों ने काँग्रेस शासन से प्रताडित हो कर भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन देकर प्रचंड बहुमत से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में अपना अहम योगदान दिया है। हमें ऐसा जानकारी प्राप्त हुआ है कि कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत कर्मचारियों का कार्य समाप्त कर दिया जायेगा, अतः विद्युत ठेका कर्मचारियों का आपके सरकार से मांग निम्नलिखित है।

1. 62 साल जॉब सुरक्षा। 2. विभागीय वेतन।
3. विद्युत ठेका श्रमिकों की छटनी पर रोक एवं निकाले गये श्रमिकों की वापसी। 4. निधारित समय पर वेतन मिले ताकि कोई भी श्रमिक आत्महत्या न करे।

छत्तीसगढ़ विद्युत ठेका श्रमिक संघ के प्रदेश संयुक्त महामंत्री दर्शन कुमार रजक ने ज्ञापन की प्रतिलिपि उप मुख्यमंत्री श्री साहब वित्त मंत्री श्री चौधरी तथा श्रम एवं वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री श्री देवांगन को भी प्रेषित किया है।

इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त महामंत्री  दर्शन कुमार रजक के साथ उनके साथी राकेश वर्मा, राकेश सोनी, पंकज धर दीवान, रामनारायण यादव, विजेंद्र बरेठ, ललित बरेठ, विपेन्द्र कुमार साहू, अरुण वर्मा, मनहरण लाल तिवारी, तुलेश श्रीवास एवं प्रदीप कुशवाहा आदि सम्मिलित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments