कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ राज्य में नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 का कार्यक्रम निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कर दिया गया है। इस घोषणा के साथ ही राज्यभर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जिससे चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं।
जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 21 जनवरी को सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट के नवीन सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों को चुनावी प्रक्रिया, नियम और आचार संहिता के पालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण बैठक का हिस्सा बनें।
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनावी तैयारियों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और मीडिया को सटीक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू और निष्पक्ष रूप से संचालित हो सके।
जिले में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से जुट चुका है, और जनता से अपील की गई है कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें।
छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल: आदर्श आचार संहिता लागू, कोरबा में 21 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा!
RELATED ARTICLES
Recent Comments